Saturday, June 20, 2009

क्या किसी मौलवी को इस तरह पेड़ से बाँधकर पीटा जा सकता है?

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथियों ने बांग्लादेशियों और मुसलमानों को इस प्रकार से अपना घर जमाई बना लिया है कि अब वे रामकृष्ण मिशन के साधुओं को भी सरेआम पीटने लगे हैं। प्रस्तुत चित्र में रामकृष्ण मिशन के स्वामी पुण्यलोकानन्दजी महाराज को दक्षिण 24 परगना जिले में सीपीएम के गुंडों और स्थानीय मुसलमानों ने पेड़ से बाँधकर पीटा। कोई भी उन्हें बचाने आगे नहीं आया क्योंकि सीपीएम के गुण्डे हथियारबन्द थे (हमेशा रहते हैं), और एक स्थानीय बांग्लादेशी घुसपैठिया अब्दुल अली ने अपने मुस्लिम साथियों की मदद से स्वामी जी को लोहे के सरिये से पीटा। जब स्वामी जी बेहोश हो गये और भीड़ छँट गई तब उनके अनुयायियों ने उन्हें अस्पताल में भरती करवाया जहाँ उनके सिर का सीटी स्कैन करवाया गया। (चित्र में देखें…)







सवाल है कि - यदि किसी मौलवी को गुजरात में इस तरह पेड़ से बाँधकर पीटा जाता तो क्या-क्या होता? जवाब संक्षिप्त में दें… यह तो मैं भी जानता हूँ कि मामला संयुक्त राष्ट्र तक भी पहुँच सकता था, या जिस तरह से ग्राहम स्टेंस की बीबी को “भारत के प्रति योगदान” के लिये पद्मश्री दी गई ऐसा ही उस मौलवी की बीबी को सोनिया की ओर कुछ मिल जाता। क्या यह खबर आपने किसी सबसे तेज चैनल पर देखी है? हिन्दुओं की नपुंसकता के चलते, 2025 से पहले भारत का प्रधानमंत्री (सॉरी प्रधानमंत्री पद तो गाँधी परिवार के लिये आरक्षित है) / गृहमंत्री कोई बांग्लादेशी घुसपैठिया मुसलमान होगा, क्या अब भी आपको इसमें शक है?

Wednesday, June 10, 2009

सोनिया के सत्ता संभालते ही उड़ीसा में हमले शुरु

स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती के निकट सहयोगी और उस हत्याकाण्ड की जाँच के लिये सतत विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने वाले श्री रामचरण दास (उर्फ़ मौनी बाबा - उम्र 60 वर्ष) की कुछ हत्यारों ने पुरी में तलवारों से हत्या कर दी है…। मौनी बाबा अपनी पत्नी के साथ पुरी के एक आश्रम में सुबह मछलियों को दाना खिला रहे थे, तब उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया, उनके शरीर पर तलवार के दस घाव पाये गये। कांग्रेस सरकार के सत्ता संभालने और पटनायक द्वारा भाजपा की पीठ में छुरा घोंपने के बाद यह तो होना ही था। हालांकि राज्य की पुलिस इसे पैसे के लेनदेन से जुड़ा हुआ बता रही है, लेकिन हकीकत में क्या हुआ होगा, यह सभी "शर्मनिरपेक्ष" जानते हैं…। खबर यहाँ प्रकाशित हो चुकी है…
http://www.indianexpress.com/news/Seer-hacked-to-death-in-Puri/470208